प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापू को समर्पित किया चांदी का सिक्का

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं और वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बापू से जुड़ी चीजों को भी देखा। साथ ही बापू पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया। वो वहां पर बच्चों से मिले।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक टिकटों और 40 ग्राम शुद्ध चांदी के सिक्के को महात्मा गांधी को समर्पित किया है। इस टिकट और सिक्के को 150वीं गांधी जयंती पर बापू को समर्पित किया गया है।
-बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच गए हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ रहा है। अब दुनिया भारत की तरफ सकारात्मक नजर से देख रही है। उन्होंने भाषण की शुरुआत महात्मा गांधी अमर रहे के नारे के साथ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ रही है। भारत के प्रति सम्मान सहज बात है। हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है।




