जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, जवान जख्मी

नई दिल्ली: आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह श्रीनगर के छत्ताबल में आतंकवादियों की ओर से की गई अचानक फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच यहां मुठभेड़ अब भी जारी है। इस मुठभेड़ में एक आंतकवादी ढेर हो गया है और 1 जवान के घायल होने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकी छत्‍ताबल इलाके में ही छ‍िपे हुए हैं। इसी इलाके में गोलीबारी हुई थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान आतंकवादियों को घेरे हुए हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की बात भी कही जा रही है।बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और छत्‍ताबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई। बता दें, इससे पहले शुक्रवार को हाजिन के शाहगुंड गांव में दो युवकों के शव मिले थे। दोनों को ही गुलशन मोहल्ला के उनके घरों से अगवा किया गया था।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0