एसएस राजामौली की हीरोइन बनेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी ऐश्वर्या का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो जाता है तो कभी उनका कोई बयान सुर्खियों में आ जाता है। देश ही नहीं विदेश में भी अपनी खूबसूरती और टैलेंट से सभी का दिल जीतने वालीं ऐश्वर्या को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ऐश्वर्या, आरआरआर  और बाहुबली  फेम निर्देशक एसएस राजामौली  की फिल्म में नजर आ सकती हैं।

राजामौली की हीरोइन बनीं ऐश्वर्या!
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्मकार एसएस राजामौली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं। एस एस राजामौली ने आरआरआर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। चर्चा है कि एस एस राजामौली जल्द ही ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। ऐश्वर्या राय के फैंस उन्हें एस एस राजामौली की फिल्म में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है।

साउथ सहित हॉलीवुड में भी किया काम
ऐश्वर्या राय जल्द ही फिल्म पोन्नियिन सेलवन में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। ऐश्वर्या, Ponniyin Selvan में डबल रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में एक्ट्रेस मंदाकिनी और नंदिनी का डबल रोल करेंगी। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैंने मणि रत्नम सर की फिल्म में काम करने के लिए काफी हिम्मत जुटाई लेकिन इससे मेरा फोकस मेरी फैमिली और आराध्या से नहीं हटेगा। मेरी फैमिली और बच्ची अभी भी मेरी पहली प्राथमिकता है।’ इसके बाद ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म थलाइवर 169 में नजर आएंगी।

फन्ने खां में आखिरी बार दिखी थीं ऐश्वर्या
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने कई सारी दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है।  इससे पहले वह दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट में भी लीड रोल में नजर आ चुकी है। याद दिला दें कि ऐश्वर्या का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने साउथ ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय आखिरी बार साल 2018 में फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं।

अभिषेक संग काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या
कुछ वक्त पहले ई टाइम्स के साथ बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा था कि वो अभिषेक बच्चन संग काम करना चाहती हैं।  ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ काम करने की बात पर कहा था, ‘मैं अभिषेक के साथ काम करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’ इससे पहले एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था कि मुझे ऐश के साथ फिर से फिल्म में काम करना अच्छा लगेगा। मैं सही कहानी और वक्त के इंतजार में हूं।

Related Articles

Back to top button