ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, फिल्म में होगा जबदस्त एक्शन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. फैंस हमेशा से ही ऋतिक की फिल्मों को देखने के लिए उत्सुरक रहते हैं. हर किसी को एक्टर की कृष 4 का इंतजार बेसब्री से है. हालांकि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अब इस फिल्म का इंतजार करने का एक और कारण है. राकेश रोशन ने सुपरहीरों फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के बार में जानकारी दी है.

ऋतिक के फैंस उन्हें फिल्म के साउंड ट्रैक के लिए गाना गाते हुए देख सकते हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि उनकी फिल्म में संगीत एक बड़ी भूमिका निभाएगा. हालांकि वो मानते हैं उन्हें अभी उसी पर काम शुरू करना है. लेकिन स्क्रिप्ट लॉक होने के बाद वो ऐसा करेंगे.

कृष 4 में ऋतिक गाएंगे गाना

म्यूजिक और साउड के अनुसार, ”मैं कृष 4 का कंपोजिशन करना चाहता हूं. उन्होंने म्यूजिक और साउड डिजाइन के टेक्निकल पार्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बेटा और मुख्य किरदार यानी ऋतिक रोशन ज्यादा हिस्सा गाएंगे”. रोशन ने आगे कहा, ”उनका गाया एक गाना तो जरूर होगा”.

लॉकडाउन के समय में अपने पियानो स्किल्स को दिखाते हुए ऋतिक रोशन ने ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ से सेनोरिटा और ‘काइट्स’ से द काइट्स इन स्काई जैसी गानों को अपनी आवाज दी है.

Related Articles

Back to top button