‘उरी’ के बाद अब सियाचिन वॉरियर्स पर बनेगी फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित होगी कहानी

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भारतीय सेना का जज्बा और साहस दिखाने के बाद अब बॉलीवुड में सियाचिन वॉरियर्स को लेकर फिल्म बनने जा रही है। इसका निर्देशन संजय शेखर शेट्टी करेंगे, जबकि पीयूष गुप्ता और गौतम वेद कहानी लिख रहे हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है।

हिंदी सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त नितीश तिवारी और अश्विनी अय्यर की नई फिल्म ‘सियाचिन वॉरियर्स’ को लेकर आने वाली है। इसमें भारतीय सेना के जांबाज जवानों के संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी।हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका टाइटल भी अभी तय नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button