उत्तर भारत के पहाड़ी और पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी

नई दिल्ली। आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए एक फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नए सिरे से उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पहाड़ी राज्यों को अलावा मैदानी इलाकों में भी आंधी तूफान का अलर्ट है।
पहाड़ी राज्यों यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तूफान का अलर्ट है। पहाड़ी राज्यों के तूफान का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, पश्चिमी यूपी, विदर्भ, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा पुदुच्चेरी में भी तूफान और तेज आंधी की चेतावनी है। राजस्थान के कई हिस्सों में भी अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी आ सकती है।
इसके अलावा पूर्वी यूपी, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र के अलावा ओडिशा और झारखंड में भी 50 से सत्तर किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अऩुमान है।
जम्मू कश्मीर के डोडा में कल बारिश हुई और आज आंधी तूफान का अलर्ट है। असम के कछर में तेज आंधी के बाद हुई तबाही दिख रही है वहीं दक्षिण के राज्य कर्नाटक में भी मौसम ने करवट ली है।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0