आज से कर्नाटक के चुनावी रण में उतरेंगे PM मोदी, मैसूर, उडुपी और बेलगावी में जनसभा को करेंगे संबोधित, पार्टी के लिए मांगेंगे वोट

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में अपने तूफानी चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान है, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपना जोर लगा दिया है। पीएम मोदी की रैलियों को लेकर पार्टी के प्रवक्ता एस प्रकाश का कहना है कि उनसे हमें धोनी की तरह उम्मीदें हैं।

पीएम मोदी चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली, बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी के साथ चामराजनगर की रैली में बीएस येदियुरप्पा मंच साझा करेंगे। बाकी की रैलियों में सिर्फ अकेले मोदी और अमित शाह संबोधित करेंगे। उडुपी रैली से पहले मोदी कृष्ठा मठ जा सकते हैं और मठाचार्य से मिल सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में पीएम मोदी कम से कम एक दर्जन रैलियां कर सकते हैं। मोदी के दौरे की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी… पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं। हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें।’’

उन्होंने अपने ट्वीट में दागी खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होंगे और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0