अमेरिका में इलाज करा रहे हैं गोवा के सीएम पर्रिकर, मई तक लौटने की उम्मीद

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर का अमेरिका में इलाज करा रहे हैं और उनपर इलाज का असर हो रहा है, तथा वह अगले महीने तक स्वदेश लौट आएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सदानंद शेत तानावडे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां भाजपा के मुख्यालय पर मीडिया वार्ता से इतर तानावडे ने कहा, इलाज का उनपर अच्छा असर हो रहा है और उनके मई में गोवा में होने की उम्मीद है।

पर्रिकर को न्यूयॉर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्रिकर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल और फिर गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में मुख्यमंत्री की जांच में एडवांस्ड अग्नाशय कैंसर का पता चला।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0